हिसार में 31 को होगा व्यापारी सम्मेलन
स्थानीय व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 31 जुलाई को हिसार में एक भव्य व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वोकल फॉर लोकल थीम पर आधारित यह आयोजन समस्त व्यापारी एवं उद्यमपति समाज हिसार द्वारा किया जा रहा है।
सम्मेलन में व्यापार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीतियां बनाई जायेगी। एक प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से कई प्रमुख अतिथि हिसार पहुंचेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत सरकार में राष्टीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एवं हिसार विधायक सावित्री जिंदल शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बाल किशन अग्रवाल तथा मंडल के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय बनारसी दास गुप्ता शामिल होंगे।
यह सम्मेलन हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के अनेक व्यापारी, उद्योगपति और कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बाद दोपहर 3 बजे शुरू होने वाले इस आयोजन को लेकर व्यापार जगत में खासा उत्साह है।