मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में 6 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी है। टीडीआई के पास से नांगल-अटेरना होते हुए ड्रेन-8 के ऊपर से गांव सेरसा तक आधा किलोमीटर से भी लंबा पुल बनाने की तैयारी...
Advertisement

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी है। टीडीआई के पास से नांगल-अटेरना होते हुए ड्रेन-8 के ऊपर से गांव सेरसा तक आधा किलोमीटर से भी लंबा पुल बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला इस पुल के बनने से आसपास की सैकड़ों फैक्टरियों में काम करने वाले हजारों श्रमिकों और पास के गावों के लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और निर्माण की स्वीकृति मिलते ही जोरशोर से काम शुरू हो जायेगा। पुल का निर्माण होने से आसपास के गांव अटेरना, नांगलकलां, पतला, जाखौली, सेवली, असावरपुर साथ ही टीडीआई सिटी और आसपास की अन्य रिहायशी सोसायटियों में रहने वाले हजारों लोगों को सीधे राहत मिलेगी। आवागमन सुगम होने से श्रमिकों का समय बचेगा, उद्योग क्षेत्र में कामकाज के लिए आने-जाने में कठिनाई नहीं रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां और परिवहन व्यवस्था भी बेहतर होगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments