Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैंक काउंटर से दिन दहाड़े 10.70 लाख से भरा बैग चोरी

बावल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में वारदात से हड़कंप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मंगलवार सुबह दिन दहाड़े बावल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब कैश जमा कराने आये एक फर्म कर्मचारी का 10.70 लाख रुपयों का बैग काउंटर से चोरी हो गया। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रुपयों का बैग ले जाते हुए दो संदिग्ध आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं।

बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव देवलावास के विजय कुमार ने कहा कि वह वीएस स्कोर नामक फर्म में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इस फर्म को विभिन्न पेट्रोल पम्पों से नकदी एकत्रित कर बैंकों में जमा कराने का कार्य मिला हुआ है। मंगलवार को विभिन्न पम्पों से एकत्रित 10.70 लाख रुपये बैग में लेकर वह अपने साथी प्रदीप व संदीप के साथ बावल शहर के सर छोटूराम चौक स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचा। उसने रुपयों का बैग काउंटर के पास ही टेबल पर रखा हुआ था और अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। जैसे ही उसकी बारी आई तो पलक झपकते ही टेबल पर रखा बैग गायब मिला। उसने शोर मचाया और इसकी सूचना बैंक मैनेजर व पुलिस को दी। रुपयों का बैग गायब होने पर बैंक में हड़कंप मच गया।

बावल थाना के जांचकर्ता अधिकारी सत्य नारायण दलबल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो उसमें दो संदिग्ध चोर रुपयों का बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि उक्त एसबीआई शाखा में सैकड़ों लोग कैश जमा कराने व निकलवाने के लिए आते हैं। लेकिन बैंक की ओर से सुरक्षा गार्ड का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला था।

Advertisement
×