कांवड़ शिविर में सेवा करने जा रही 9 साल की बच्ची को फॉर्च्यूनर ने कुचला, मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर आनंदपुर झरोठ में सड़क पार कर रही 9 साल की बच्ची चारू को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक ऋषभ के खिलाफ केस दर्ज कर पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर को भी जब्त कर लिया है।
आनंदपुर झरोठ के रहने वाले दीपक ने बताया कि गांव में मुख्य मार्ग किनारे पर इन दिनों कांवड़िय़ों की सेवा के लिए शिविर लगाया हुआ है, जहां वह सेवा करने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसकी 9 साल की बेटी चारू भी उसके साथ थी। जब वे सड़क क्राॅस कर रहे थे तो अचानक सोनीपत की तरफ से आई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चारू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एकत्रित भीड़ ने गाड़ी चालक को भी पकड़ लिया, जिसने अपनी पहचान रोहतक की मानसरोवर कालोनी के रहने वाले ऋषभ के रूप में दी। आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।