ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फार्च्यूनर कार ने 5 साल की मासूम को कुचला, मौत

रेवाड़ी, 19 अप्रैल (हप्र) नगर के गढ़ी बोलनी रोड पर सड़क पार कर रही एक 5 साल की मासूम को फार्च्यूनर कार ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से...
Advertisement

रेवाड़ी, 19 अप्रैल (हप्र)

नगर के गढ़ी बोलनी रोड पर सड़क पार कर रही एक 5 साल की मासूम को फार्च्यूनर कार ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से बिहार के गांव माधव के सुनील कुमार ने बताया कि वह पिछले 2 साल से रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड पर किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा है। 16 अप्रैल को उसकी 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का जब रोड क्रॉस कर रही थी तो तेज रफ्तार एक फार्च्यूनर गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

उसे पहले रेवाड़ी और फिर गुरुग्राम के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए दिल्ली रैफर कर दिया। आरोपी चालक कार सहित फरार हो गया। दिल्ली में उपचार के दौरान बीती रात अनुष्का ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement