इन्वेस्टमेंट के नाम पर 93 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 93 लाख रुपये की ठगी के मामले में महाराष्ट्र के अकोला के सिद्धार्थ नगर के प्रकाश इंगले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके...
Advertisement
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 93 लाख रुपये की ठगी के मामले में महाराष्ट्र के अकोला के सिद्धार्थ नगर के प्रकाश इंगले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया की सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी विजय कुमार गुप्ता ने शिकायत में बताया था कि सोशल मीडिया पर पैसा इन्वेस्टमेंट करने का विज्ञापन देखने के बाद 15 मई को उसे एक व्हाट्सएप पर महिला ने खुद को एसबीआई सिक्योरिटी लि. की इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताया। पहली बार पैसा इन्वेस्ट करने पर उसके खाते में अच्छा प्रॉफिट आया। इसके बाद विजय ने अपनी पत्नी के खाते से 18 ट्रांजेक्शन के जरिए वकुल 93 लाख 20 हजार 870 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसने पैसा रिफंड कराने का प्रयास किया, तो उसे ठगी का पता चला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×