दुकान के पास सरसों की 9 बोरियां चोरी
रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)शहर की नयी अनाज मंडी में दुकान के सामने रखी सरसों की 9 बोरियां चोरी हो गईं। चोर व उनकी गाड़ी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मॉडल टाउन थाना के अंतर्गत सेक्टर-3 चौकी पुलिस को दी शिकायत में नई अनाज मंडी निवासी सोनू ने कहा कि उन्होंने अनाज मंडी में फर्म है। जिस पर वे सरसों, बाजरा व गेहूं का व्यापार करते है। 3 मई की शाम को उन्होंने अपनी दुकान के सामने फड़ पर 194 सरसों की बोरियां रखी थी और उन्हें तिरपाल से ढक दिया था। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो तिरपाल हटा हुआ था और सरसों की 9 बोरियां चोरी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि एक स्विफ्ट गाड़ी सरसों के पास आकर रूकी और उसमे से उतरे युवकों ने सरसों के 9 बाेरियां गाड़ी में डाल दी और फरार हो गये। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।