8वीं की छात्रा से रेप कर किया गर्भवती
8वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ एक युवक ने कई बार रेप किया और उसे प्रेग्नेंंट कर दिया। उसके द्वारा उल्टियां करने पर प्रेग्नेंंट होने की जानकारी मां को लगी। उसने तत्काल थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। आरोपी युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रह रही है।
छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मूलरूप से यूपी की रहने वाली है और मजदूरी की तलाश में बेटी के साथ रेवाड़ी आई थी। बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। मां ने कहा कि 20 जुलाई की शाम को उसकी बेटी को उल्टियां लग गई। संदेह होने पर उसने बाजार से किट लाकर प्रेग्नेंसी किट लाकर टेस्ट किया। टेस्ट पॉजीटिव आने पर उसने पुन: बेटी से प्यार से बातचीत शुरू की। तत्पश्चात बेटी ने सबकुछ बताते हुए घटना की जानकारी दी। उसने मां को बताया कि पड़ोसी युवक उसे बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर रेप करता था। मां ने 20 जुलाई को ही शिकायत दर्ज कराई। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।