हर्षोल्लास से मनाया मणिधारी दादा गुरुदेव का 885वां जन्मोत्सव
भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति के अनमोल रत्न खरतरगच्छीय जैनाचार्य 1008 श्री मणिधारी दादा गुरुदेव का 885वां जन्मोत्सव रविवार सेक्टर-16 स्थित श्रीआत्म वल्लभ जैन भवन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कोलकता के मोहित बोथरा ने अपनी मधुर वाणी में गुरुदेव की बड़ी पूजा विधि-विधान से कराई।
पूजा का आयोजन आत्मानन्द जैन सभा द्वारा किया गया। इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों से जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान जहां गायककार मोहित बोथरा ने बीच-बीच में गुरुदेव के भजनों से श्रद्धालाओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर उद्योगपति व सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल ने एक भजन की प्रस्तुति कर हाजिरी लगाई।
इस मौके पर वार्ड-36 के पार्षद कुलदीप सिंह साहनी ने भी कार्यक्रम मेंं पहुंचकर गुरुदेव के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष राहुल जैन, महासचिव विनित कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन सिधद्ध, प्रमोद कुमार जैन, पीसी जैन, विवेक जैन, विकास जैन, प्रवीन रांका सहित जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।