Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

83.8 करोड़ से गुरुग्राम में मजबूत होगी जल निकासी प्रणाली

सेक्टर 68 से 75 और सेक्टर 112 से 115 में जल निकासी नेटवर्क बिछाने का कार्य प्रगति पर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शहर में जल निकासी नेटवर्क को और मज़बूत करने और मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की शीघ्र निकासी सुनिश्चित करने के लिए, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने 83.8 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इसके लिये 51 करोड़ से सेक्टर 68 से 75 और 32.8 करोड़ से सेक्टर 112 से 115 में एक व्यापक जल निकासी नेटवर्क बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

यह प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना शहर के तेज़ी से शहरीकृत हो रहे क्षेत्रों में जलभराव को रोकने और विकास को सुगम बनाने के जीएमडीए के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इस परियोजना के अंतर्गत सेक्टर 68 से 75 और 112 से 115 में जीएमडीए के इन्फ्रा-2 डिविजन द्वारा आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है।

Advertisement

इन सेक्टरों में मजबूत जल निकासी प्रणाली विकसित करने से न केवल लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि नियोजित शहरी विकास को भी गति मिलेगी। सेक्टर 68 से 75 में जल निकासी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए, 17.63 किमी लंबाई में मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बिछाने का काम करने की योजना है। इन बरसाती नालो के पानी के निर्वहन का निपटान आगामी एसपीआर के साथ वाटिका चौक से एनएच-48 तक मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन में और अंततः लेग-3 बादशाहपुर नाले में किया जाएगा।

क्षेत्रों में सेक्टर 68, 69, 70, 70ए, 71, 72,75, 75ए, 71, 73 और 74 शामिल हैं। सेक्टर 68-75 में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने की परियोजना 51 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जाएगी और अगस्त 2026 तक पूरी हो जाएगी। सेक्टर 112 से 115 की जल निकासी परियोजना के तहत सेक्टर 112-115 में लगभग 7.5 किमी लंबाई में विभिन्न आकार के मास्टर आरसीसी बॉक्स टाइप ड्रेन का निर्माण किया जाएगा और कुल ड्रेनेज सिस्टम को मास्टर लेग-1 ड्रेन से जोड़ने का प्रस्ताव है, जो इन क्षेत्रों में मौजूद है।

इसके अतिरिक्त, भारी मानसून के दौरान मुख्य ड्रेन के किसी भी ओवरफ्लो को रोकने के लिए सेक्टर 115 में लेग -I ड्रेन के पास एक पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। इस पंपिंग प्रणाली को भारी मानसून अवधि के दौरान उपयोग किया जाएगा ताकि लेग-1 और प्रस्तावित नए ड्रेन के बैक फ्लो के किसी भी संभावना से बचा जा सके।

सेक्टर 112-115 में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था हेतु 32.80 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना मई 2026 तक पूरी हो जाएगी। वर्तमान में, तीन मास्टर बरसाती नाले हैं जो मानसून के दौरान शहर के पानी को नजफगढ़ नाले में ले जाते हैं, अर्थात् लेग-1 नाला (सिकंदरपुर से पालम विहार होते हुए नजफगढ़), लेग-2 नाला (सेक्टर 42 से हुडा सिटी सेंटर होते हुए नजफगढ़) और लेग-3 नाला (घाटा गांव से वाटिका चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर 99 होते हुए नजफगढ़ नाला) जिसे बादशाहपुर ड्रेन भी कहा जाता है।

इसके अतिरिक्त, जीएमडीए द्वारा सेक्टर 69, 70, 75 और 75ए के साथ वाटिका चौक से एनएच 8 तक लगभग 5.2 किलोमीटर लंबी ड्रेन बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

Advertisement
×