मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 81 लाख की ठगी

खाते में आये 20 लाख, रिटायर्ड कर्मी गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र)

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 81 लाख की ठगी करने के आरोपी खाताधारक को साइबर थाना सेंट्रल ने गिरफ्तार किया है। उसके खाते में ठगी के 20 लाख रुपये आए थे। सेक्टर-19 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया, उसने लिडिया शर्मा नाम से खुद का परिचय दिया और बताया कि वह विदेशी निवेश पोर्टफोलियो से जुडी हुई है। जिसके बाद उसे वीआईपी 64 और एलीट एक्सचेंज सेंटर नामक दो व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा, जहां वह निवेश के नाम पर स्टॉक मार्केट में निवेश पर विभिन्न पोस्ट डालती थी। उसने शिकायतकर्ता को वेबसाइट पर पंजीकरण कर ट्रेडिंग के लिए कहां तथा निवेश राशि का 3 गुना रिटर्न देने के एवज में शिकायकर्ता से स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 81 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने बिरेन्द्र सिंह निवासी इन्दिरापुरम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिरेन्द्र सिंह रिटायर्ड कर्मचारी है। और इस मामले में आरोपी खाताधारक है उसके खाते में ठगी के कुल 20 लाख रुपये आए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments