मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाइवे के 30 मीटर दायरे में बनी 8 नई दुकानों को ध्वस्त किया

रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा के पास हाइवे के दोनों तरफ 30 मीटर के दायरे में बनाये गए अवैध निर्माणों को बुधवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने जेसीबी की मदद से धराशायी कर...
Advertisement

रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र)

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा के पास हाइवे के दोनों तरफ 30 मीटर के दायरे में बनाये गए अवैध निर्माणों को बुधवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया। तोड़े गए निर्माणों में 8 नई कमर्शियल शॉप व 8 डीपीसी शामिल है। जैसे ही निर्माणों को गिराया गया तो मालिकों में हडक़ंप मच गया और रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अपनी बैठक बुलाई। जिला प्रशासन की ओर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है।

Advertisement

जिला नगर योजनाकार राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि हाइवे के 30 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण अवैध है। सूचना मिलने पर जयसिंहपुर खेड़ा के पास इस दायरे में बनाई गई 8 दुकानों व डीपीसी को गिरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदने से पहले क्रेता उसकी वैधता की जांच करें और उनके कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Advertisement
Show comments