शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 8 लाख ठगे, गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 जून (हप्र)
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में खाताधारक को मथुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-82 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसको इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए मैसेज प्राप्त हुआ। इसमें उसने रुचि दिखाई, जिस पर ठगों ने उसे डिमेट खाता का स्क्रीनशॉट शेयर करने को कहा। फिर उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जहां समूह के अन्य लोगों द्वारा निवेश पर प्राप्त लाभ की स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर निवेश करने कहा कि जिसके बाद उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया। जिस पर उसने कुल 8 लाख का निवेश किया। लेकिन वह उस खाता से कोई पैसा नहीं निकाल पा रहा था और न ही ठगों द्वारा उसे कोई जवाब दिया जा रहा था। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए शिवम शर्मा निवासी लक्ष्मीपुरम, नजदीक पथवारी मन्दिर नवादा, मथुरा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसने अपना खाता ठगों को दे रखा था, इसके खाता में ठगी के 2 लाख रुपये आये थे। मथुरा में एक मोबाइल शॉप पर काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।