फ्रेन्चाइज़ी दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख, एक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 27 फरवरी (हप्र)
साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने ड्रीम-11 की फ्रेन्चाइज़ी दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपी भवानी सिंह सोलंकी को नागौर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-85 के रहने वाले एक व्यक्ति ने 4 फरवरी को थाना साइबर सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक टेलीग्राम आईडी से मैसेज आया कि वह ड्रीम-11 की फ्रेन्चाइज़ी देने का काम करते है। अगर शिकायतकर्ता ड्रीम-11 की फ्रेन्चाइज़ी लेता है तो उसकी काफी कमाई होगी। शिकायतकर्ता की व्हाट्सएप के माध्यम से बात हुई। जिससे शिकायतकर्ता को विश्वास में ले लिया। ठग ने शिकायतकर्ता को अन्य गेमिंग की फ्रेन्चाइज़ी दिलाने की भी बात कही। जिसके लिए ठग ने अलग-अलग समय पर शिकायतकर्ता से कुल 8.10 लाख रुपए लिये। इसके बाद ठग ने शिकायतकर्ता के फोन का जबाव देना बंद कर दिया।