गुरुग्राम में 8 ड्रग तस्कर पकड़े, सात विदेशी शािमल, एक करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद
गुरुग्राम, 20 जून ( हप्र)सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला व सात विदेशी सहित आठ आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी रिमांड पर है जबकि बाकी सभी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सेक्टर-39 से नेपाल मूल के बिमल पहाड़ी को एक किलो 60 ग्राम सुल्फा और 116 ग्राम कोकीन के साथ काबू किया था। आरोपी पर केस दर्ज कर उसे चार दिन के रिमांड पर लिया।
पूछताछ में बिमल ने मादक पदार्थ मुहैया कराने वाले एक महिला सहित 7 सहयोगियों का खुलासा किया। इस पर पुलिस ने दिल्ली से महिला सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें लाल कोठारी (मिजोरम) और छह नाइजीरियाई नागरिक उगोचुकमु जॉन उर्फ डेविड, ननजियोफोर पीटर, हेनरी ओनुचुकवु, ओजुकवा इफेन्या, फ्राइडे टोबियास, और ओकोली रोमनस शामिल हैं।
पुलिस ने लाल कोठारी और उगोचुकमु जॉन को दिल्ली से पकड़ा और एक दिन की हिरासत में लिया है। जॉन की पूछताछ से राम कॉलोनी, दिल्ली में छापेमारी कर बाकी पांच नाइजीरियाई आरोपियों को 788 ग्राम कोकीन, 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन, तीन इलेक्ट्रॉनिक स्केल, 42 मोबाइल, आठ पैकिंग पैकेट, छह बंडल सेल टेप, नाइजीरियाई पासपोर्ट और 7,500 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।
कुल बरामद मादक पदार्थों में एक किलो 60 ग्राम सुल्फा, 904 ग्राम कोकीन, और 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन शामिल है। ओकोली रोमनस को छोडकऱ किसी भी विदेशी आरोपी के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते विदेशी अधिनियम की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गईं।
वहीं जांच में सामने आया कि उगोचुकमु जॉन पर दिल्ली में और हेनरी ओनुचुकवु पर हिमाचल प्रदेश में एनडीपीएस के तहत पहले से मामले दर्ज हैं। आशंका है कि ये आरोपी लंबे समय से अवैध नशा तस्करी में लिप्त थे। पुलिस ने बिमल को छोडक़र बाकी सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।