हमला कर रुपये मांगने का 7वां आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी जिले के गांव रुद्ध के अंकित को पुलिस ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस मामले में सातवीं थी। जांच में पता चला कि घायल सूरजपाल, जो गांव...
रेवाड़ी जिले के गांव रुद्ध के अंकित को पुलिस ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस मामले में सातवीं थी। जांच में पता चला कि घायल सूरजपाल, जो गांव नांगल तेजू का निवासी है, एक निजी कंपनी में पानी सप्लाई करता था। पिछले पांच वर्षों से वह अपने दोस्त राजेश उर्फ बंटी के साथ टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा था। एक महीने पहले कंपनी के कर्मचारी सज्जन पहलवान ने सूरजपाल से कहा था कि वह पानी की सप्लाई नहीं करेगा और इसके लिए उसे रुपये देने होंगे।
3 नवंबर को सूरजपाल गांव नांगल तेजू के बस अड्डे पर एक दुकान पर बैठा था, तभी सज्जन, भगत उर्फ भगती, शक्ति, टीनू, देबू और अन्य ने उसे वैगनार और थार गाड़ियों में सवार होकर हमला किया। उन्होंने लोहे की पाइप और लाठी से सूरजपाल पर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, और अब अंकित को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

