ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिविर में 79 लोगों ने किया रक्तदान, बैज लगाकर की हौसला अफजाई

इस दौरान पौधारोपण भी किया गया
Advertisement

सोनीपत, 29 जून (हप्र)

परिवर्तन सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ मेप्सिको सिटी क्लब, सोनीपत में आयोजित शिविर में 79 लोगों से स्वैच्छिक तौर पर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

Advertisement

शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक पूर्णमल गौड़, विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, जिला पार्षद संजय बड़वासनी, भाजपा नेता तरुण देवीदास, समाज सेवी प्रवीण वर्मा, ब्राह्मण उत्थान सभा के मुकेश शर्मा, गोसेवक दिलबाग मास्टर, राजेंद्र गौतम आदि रक्तदाओं को बैज लगाकर हौसला अफजाई की।

परिवर्तन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नितीश भारद्वाज ने बताया कि 79 ब्लड यूनिट का रक्तदान हुआ जबकि 40 से 45 डोनर हाई ब्लड प्रेशर होने की वजह से रक्तदान नहीं कर पाए। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सोशल वेलफेयर सोसाइटी समस्त युवाओं के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों को गति देगी। इस मौके पर सोसाइटी के उपप्रधान नरेश शर्मा, महासचिव अमित गौतम, संयुक्त सचिव कुलदीप दलाल, कोषाध्यक्ष हर्ष पंडित आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement