ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी, 5 गिरफ्तार

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र) डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने 5 आरोपियों को काबू किया है। साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर 21 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत...
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)

डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने 5 आरोपियों को काबू किया है।

Advertisement

साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर 21 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके नाम जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी का पैसा डलवाया गया है। इसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77,00,000 रुपये ऐंठ लिये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने आरोपी विशाल, अंकित, प्रेमपाल, दुष्यंत व प्रशांत निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया है।

Advertisement