ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर राख, 6 गैस सिलेंडर भी फटे

फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
गुरुग्राम के मानेसर में झुग्गियों में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हप्र)

मानेसर में बुधवार को झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग में 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और एलपीजी के 6 सिलेंडर फटने से लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक झुग्गियों में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार घटना मानेसर के एक घनी आबादी वाले झुग्गी क्षेत्र की है। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों को अपने सामान को निकालने का भी मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे आराम कर रहे थे कि तभी लोगों की चीखें सुनाई दी। गैस के सिलेंडर फटने लगे जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन ने तुरंत 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद मारुति कंपनी की 1 दमकल गाड़ी भी सहायता के लिए आई। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, जबकि इस आगजनी में 2 कुत्तों की जली हुई बॉडी मिली है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें जांच कर रही हैं, ताकि आग लगने के कारणों का खुलासा हो सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News