मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में 4 ड्रेन टूटने से 7 हजार एकड़ में जलभराव

क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 2 दर्जन से अधिक गांवों में लगभग सात हजार एकड़ भूमि में जल भराव हो गया है। बजिणा माईनर, समाण- धमाणा ड्रेन, भूरटाना माईनर और बास मल्टी पर्पज ड्रेन अलग- अलग जगह से टूटने...
Advertisement

क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 2 दर्जन से अधिक गांवों में लगभग सात हजार एकड़ भूमि में जल भराव हो गया है। बजिणा माईनर, समाण- धमाणा ड्रेन, भूरटाना माईनर और बास मल्टी पर्पज ड्रेन अलग- अलग जगह से टूटने से स्थिति और भी अधिक विकट हो गई है।

गांव धनाना, बलियाली, सागवान, दांग, बीरण, बड़ेसरा, सैय, चांग, खेड़ी दौलतपुर सहित दो दर्जन गांव जलभराव की स्थिति से जूझ रहे है। कई गांवों में घरों और राजकीय विद्यालयों में भी पानी भर गया है। गांव सागवान मेें तो लोगों को अपने घर तक छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिलाधीश साहिल गुप्ता ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण भिवानी व तोशाम उपमंडल के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। डीसी और एसपी ने गांव सैय, चांग, बडेसरा, धनाना, पुर व खेड़ी दौलतपुर रोड़ पर बाईपास रोड पुल क्षेत्र में पहुंचे। जिलाधिकारियों ने गांव सैय स्थित गौशाला में ग्रामीणों से बात की और गांव में पानी से प्रभावित आबादी क्षेत्र की जानकारी ली। इसी प्रकार से उन्होंने चांग में मुख्य सड़क पर बने तालाब की स्थिति को देखा।

Advertisement

Advertisement
Show comments