प्रिंसिपल सहित 7 शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डेपुटेशन पर भेजा
गर्वनमेंट स्कूल में झगड़े पर कार्रवाई
सोहासरा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच झगड़े के मामले पर शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को विद्यालय के प्रिंसिपल सहित 7 शिक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी का विद्यालय से डेपुटेशन पर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के बीच झगड़ा बहुत ही अशोभनीय और शर्मसार घटना है। इस तरह की हरकत से शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। गांववासियों की मांग पर शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल शुभकरण, सूरजभान शास्त्री आदि सात अध्यापकों को स्कूल से डेपुटेशन करके बाहर भेज दिया है। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए तुरंत नए शिक्षक स्कूल में भेज दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस विद्यालय में इस झगड़े की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इस वीडियो में एक शिक्षक प्रिंसिपल को गाड़ी पर भारी पत्थर फेंककर उसका पीछे का शीशा तोड़ते हुए नजर आया, जबकि एक अन्य महिला शिक्षक वेरी गुड बोल रही थी। बाद में प्रिंसिपल शुभकरण ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी जिस पर पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर किया।

