कंपनी कर्मी का मोबाइल हैक कर उड़ाये 7 लाख
गांव नाथूपुर स्थित बेयरिंग कंपनी के कर्मी का मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने 7.39 लाख रुपये उड़ा लिये। उसे जब ठगी का का पता लगा तो साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के नरेला स्थित गांव बांकनेर निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नाथूपुर स्थित बेयरिंग कंपनी में कार्यरत हैं। 23 अक्तूबर को उनका मोबाइल हैक कर लिया गया। इसके कुछ ही मिनटों बाद उनके बैंक खाते से 5 लाख रुपये निकालने का मैसेज आया। थोड़ी देर बाद 65 हजार और 40 हजार रुपए क्रेडिट होने का संदेश मिला, जो कि किसी फर्जी लोन ट्रांजेक्शन से जुड़े थे। इसके बाद उनके खाते से 1.77 लाख रुपये और 62 हजार रुपये निकालने के मैसेज आए। इस तरह उनके खाते से 7.39 लाख रुपये की ठगी हो गई। राशि फर्जी वेबसाइट और जाली दस्तावेजों से खोले गए खातों में ट्रांसफर की गई। प्रवीण ने बताया कि जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और अब साइबर थाना सोनीपत में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
