बाल श्रम निषेध दिवस पर 7 बच्चों का किया रेस्क्यू
गुरुग्राम (हप्र) :
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान न्यायमूर्ति लीसा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, तथा चंद्र शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार संचालित किया गया। इस अवसर पर सचिव रजत वर्मा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग और शक्ति वाहिनी के सहयोग से जस्टिस टॉवर निर्माण स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर जागरुकता शिविर लगाए गए। कार्यक्रम में श्रमिकों को संबोधित करते हुए रजत वर्मा ने कहा कि बाल श्रम रोकने और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।बाल श्रम उन्मूलन के लिए एक विशेष हितधारक परामर्श बैठक सहयोगात्मक संवाद का आयोजन न्यू जर्नी हॉस्पिटेलिटी डीएलएफ में किया गया। बैठक में प्रमुख अधिकारियों व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इसमें थाना प्रभारी एसआई राजेश कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर सिमरन शर्मा, नोडल अधिकारी पवन कुमार और श्रम निरीक्षक राम गोपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।