साइबर क्राइम के 7 मामले दर्ज, 11 गिरफ्तार
नूंह जिले में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर थाना साइबर क्राइम नूंह, अपराध जांच शाखा पुन्हाना...
Advertisement
नूंह जिले में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर थाना साइबर क्राइम नूंह, अपराध जांच शाखा पुन्हाना व थाना पुन्हाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पुन्हाना व थाना साइबर क्राइम नूंह में मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख, फैजान, जितेंद्र सिंह, मोफिज, अत्ताउल्लाह, नौशाद, आरिश उर्फ हारिश, आदिल उर्फ दुधिया, कप्तान उर्फ कप्तान, आकिल और दिलशाद शामिल हैं । आरोपियों पर अपनी असली पहचान छुपाकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा, फर्जी सिमकार्ड और फर्जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है।
Advertisement
Advertisement
×