ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जमीन दिलाने के नाम पर हड़पे 7.5 लाख रुपए, केस दर्ज

बवानी खेड़ा थाना के तहत आने वाले रामूपुरा बलियाली गांव में धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है। यहां भैणी ठाकरान निवासी सतीश ने पिछले साल नवंबर में सवा एकड़ के करीब जमीन ख़रीदी थी। इसके बाद गेहू की फसल...
Advertisement
बवानी खेड़ा थाना के तहत आने वाले रामूपुरा बलियाली गांव में धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है। यहां भैणी ठाकरान निवासी सतीश ने पिछले साल नवंबर में सवा एकड़ के करीब जमीन ख़रीदी थी। इसके बाद गेहू की फसल बोई। पर पककर तैयार हुई तो कोई और काटकर ले गया। इसके बाद एक के बाद एक सारा राज खुला तो खरीदार ने अब बवानीखेड़ा थाना में केस दर्ज करवाया है।पूरा मामला फ़र्ज़ी इतरारनामा होने से शुरू होता है। बवानीखेड़ा थाना में भैणी ठाकरान गांव निवासी सतीश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने रामुपूरा बलिया गांव में बीते नवंबर में 22 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 10 कनाल 14 मरले जमीन ख़रीदी। ये जमीन उसके जानकार, दांग गांव निवासी सतीश व इसी गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण ने बिचौलिये बनकर दिलवाई थी।

इसके लिए 7,50,000 रुपए का इकरारनामा हुआ था। शिकायत के अनुसार इसके बाद उसने इस जमीन पर गेहूं की फसल की बुआई की। जब फसल तैयार हुई तो जमीन दिलवाने वाले सतीश व कृष्ण वो फसल चोरी से निकलवा ले गए। इसके बाद पीड़ित सतीश ने पंचायत की। पंचायत में जमीन के असल मालिक ने बताया कि उसने ना तो जमीन बेची ना कभी किसी इकरारनामे पर हस्ताक्षर किए और ना ही उसे आज तक इकरारनामे का कोई पैसा मिला है।

Advertisement

पीड़ित सतीश को जब ये जानकारी मिली तो उसके ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। शिकायत सतीश का कहना है कि उसने इकरारनामे के साढ़े 7 लाख रुपए अपने जानकार सतीश व कृष्ण को दिए थे। उन्होंने झूठा इकरारनामा तैयार करवाया और उसे थमा दिया। अब भैणी ठाकरान निवासी पीड़ित सतीश ने दांग निवासी सतीश व कृष्ण के खिलाफ बवानीखेड़ा थाना में केस दर्ज करवाया है और आरोपियों से अपने पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news