जमीन दिलाने के नाम पर हड़पे 7.5 लाख रुपए, केस दर्ज
इसके लिए 7,50,000 रुपए का इकरारनामा हुआ था। शिकायत के अनुसार इसके बाद उसने इस जमीन पर गेहूं की फसल की बुआई की। जब फसल तैयार हुई तो जमीन दिलवाने वाले सतीश व कृष्ण वो फसल चोरी से निकलवा ले गए। इसके बाद पीड़ित सतीश ने पंचायत की। पंचायत में जमीन के असल मालिक ने बताया कि उसने ना तो जमीन बेची ना कभी किसी इकरारनामे पर हस्ताक्षर किए और ना ही उसे आज तक इकरारनामे का कोई पैसा मिला है।
पीड़ित सतीश को जब ये जानकारी मिली तो उसके ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। शिकायत सतीश का कहना है कि उसने इकरारनामे के साढ़े 7 लाख रुपए अपने जानकार सतीश व कृष्ण को दिए थे। उन्होंने झूठा इकरारनामा तैयार करवाया और उसे थमा दिया। अब भैणी ठाकरान निवासी पीड़ित सतीश ने दांग निवासी सतीश व कृष्ण के खिलाफ बवानीखेड़ा थाना में केस दर्ज करवाया है और आरोपियों से अपने पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।