सरकार की लापरवाही से भीगा 65 लाख क्विंटल अनाज : गर्ग
कहा-बारिश की चेतावनी के बाद भी नहीं किये इंतजाम
हिसार, 3 मई (हप्र)
व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बारिश के कारण गेहूं व सरसों भीगने पर चिंता प्रकट की गयी। गर्ग ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण हरियाणा में लगभग 65 लाख क्विंटल गेंहू व सरसों भीग गई है। इससे पहले भी दो बार बारिश होने के कारण लाखों मैट्रिक टन गेहूं भीगने के कारण खराब हो गई है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बारिश की संभावना जताने के बावजूद सरकार ने गेहूं का उठान समय पर नहीं किया। इसके कारण बारिश में अनाज खराब होने से करोड़ो रुपए का नुकसान हो गया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेहूं व सरसों की खरीद व उठान लेट करने के कारण किसान व आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है जबकि गेहूं खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो गई थी मगर गेंहू उठान का टेंडर सरकार ने 12 अप्रैल तक दिया और गेहूं के लिए मंडियों में बारदाना देने में भी काफी देरी की गई। इसके कारण उठान न होने से लाखों मीट्रिक टन गेहूं व सरसों मंडी व सड़कों पर खुले में पड़ी रही।
इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, उप प्रधान बजरंग असरावां, संजय नागपाल, नरेश राजलीवाला, पूर्व प्रधान संजय गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।