बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों से 63 लाख वसूले
निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि टैक्स विभाग के प्रत्येक जॉन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी अपनी टीम के साथ लगातार शहर में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए पहुंच रहे हैं और बकायादारों को नोटिस देना...
Advertisement
निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि टैक्स विभाग के प्रत्येक जॉन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी अपनी टीम के साथ लगातार शहर में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए पहुंच रहे हैं और बकायादारों को नोटिस देना अथवा सीलिंग जैसे कार्य करने में जुटे हैं। इसी के तहत ओल्ड जोन 1 और जोन 2 क्षेत्रीय कर अधिकारी सृष्टि बब्बर की टीम शुक्रवार को फरीदाबाद में लगभग 63 लाख रुपए से ज्यादा का टैक्स रिकवर किया और 8 बकाया धारकों की प्रॉपर्टी को सील किया। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को बार-बार अपील भी की जा रही है कि वह समय के अनुसार अपना बकाया टैक्स जमा कराएं अन्यथा उचित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×