Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीडब्ल्यूडी की 6,179 किमी. सड़कों का निर्माण इसी वित्त वर्ष में होगा : गंगवा

स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश की सड़कों में सुधार के लिए व्यापक योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी की 6...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा। -हप्र
Advertisement

स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश की सड़कों में सुधार के लिए व्यापक योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी की 6 हजार, 179 किलोमीटर की सड़कों को इसी वित्त वर्ष में दुरुस्त किया जाएगा, इनमें से 3500 किलोमीटर की सड़कों के टेंडर हो चुके हैं। इन सड़कों पर निर्माण कार्य दिसंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा सेवा पखवाड़ा के दौरान 20 सिंतबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी और सभी मंत्री व विधायकों की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की 75-75 सड़कों पर कारपेटिंग का कार्य शुरू होगा। इनमें एसएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड, जिला परिषद, एचएसडीआईसी, नगर निगम इत्यादि विभागों की सड़कें चिन्हित कर ली गई हैं। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि हिसार में बहुत से क्षेत्रों में सीवरेज लाइनें दशकों पुरानी हैं। इन सभी लाइनों को बरसात के उपरांत अत्याधुनिक तकनीकों से ठीक किया जाएगा। सीवरेज प्रणाली की सफाई के लिए प्रदेश में अभी तक 6 सुपर सक्कर मशीनें थीं, लेकिन हाल ही में 22 नई सुपर सक्कर मशीनों के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त छोटी गलियों में सीवरेज प्रणाली को साफ करने वाली मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इनके आने के उपरांत सीवरेज की समस्या का हल हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के तहत हिसार को 250 करोड़ रुपये मिले हैं। इस राशि से जल्द कार्य आरंभ करवाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि सातरोड व आदमपुर शहर में विभिन्न कार्य चल रहे हैं, इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में 500 क्यूसेक के विपरीत 2000 क्यूसेक की क्षमता से पानी बहा। इस कारण यह ड्रेन बार-बार टूट रही है। इस ड्रेन के पानी को बालसमंद व अन्य क्षेत्रों में सिंचाई कार्यों में प्रयोग लाने हेतु 150 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा में पीडब्ल्यूडी के सभी रेस्ट हाउस में 'एक पौधा मां' के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू व भाजपा प्रवक्ता नेहा धवन समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×