उत्कृष्ट कार्य करने पर 61 शिक्षक व समाजसेवी सम्मानित
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 75वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 75वें हीरक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जाट धर्मशाला के सामने चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के प्रशिक्षण केंद्र एवं कार्यालय में शिक्षक एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप लीडर सागर सज्जन सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व मंच संचालन सह ग्रुप लीडर अमित कुमार व श्रीमहावीर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या व गाइड एवं रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी ने किया।
इस दौरान 32 रोवर्स रेंजर्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर 61 शिक्षकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और स्काउट प्रार्थना के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति और सेवा भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस दौरान मुख्यअतिथियों ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्काउट के गैजेट्स तैयार कर प्रस्तुत किए गए, जो उनकी रचनात्मकता और कौशल को दर्शाते थे। इसके अतिरिक्त रोवर्स रेंजर्स द्वारा नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषय पर एक सशक्त गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। समारोह में विदाउट फायर कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे उनमें रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा मिला। इस मौके पर मुख्यअतिथि दीपक बाबूलाल करवा ने स्काउट्स एंड गाइड्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाती है।

