मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे के विरुद्ध संदेश देने दौड़ेंगे 60 हजार से लोग, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

सोनीपत हॉफ मैराथन आज
सोनीपत स्थित डीसीआरयूएसटी परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी डॉ. मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 29 मार्च (हप्र)नशे के विरुद्ध युवाओं को संदेश देने के लिए 30 मार्च को सोनीपत हॉफ मैराथन में 60 हजार लोग दौड़ लगाएंगे। मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाएंगे। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल से शुरू होकर वापस यहीं खत्म होने वाली मैराथन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी डॉ. मनोज कुमार अधिकारियों के साथ पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बढ़खालसा भी मौजूद रहे।

पुलिस ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए मैराथन के रूट पर सुबह 4 बजे से 8 बजे तक वाहनों को बंद कर रिहर्सल की। रूट पर अचानक वाहन बंद होने लोगों को घूमकर जाना पड़ा। रविवार सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसलिए लोगों से अपील है कि इस दौरान इस रूट से न गुजरें।

Advertisement

इस दौरान डीसी ने आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के पहुंचने के लिए बनाए गए रास्ते व पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, आफिसर पार्किंग, जलपान व रनिंग किट वितरण के लिए की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी परिसर से करेंगे। नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान, सभी पंचायतें तथा अधिकांश औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही हैं।

हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार देंगे कार्यक्रमों की प्रस्तुति

मैराथन में भाग ले रहे युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार एमडी देसी रॉकस्टार सहित अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा मैराथन रूट पर जगह-जगह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए स्टेज बनाए गए हैं, जहां स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन स्थल को जिला प्रशासन ने भव्य बनाया है।

मैराथन का यह रहेगा रूट मैप

सोनीपत हाफ मैराथन डीसीआरयूएसटी से शुरू होकर मुरथल रोड से अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक, बहालगढ़ रोड से होते हुए दिवान फार्म से सेक्टर-10 के पास स्थित वर्धमान गार्डनिया रेजिडेंशियल सोसायटी क्षेत्र से होते हुए वापस डीसीआरयूएसटी में समाप्त होगी।

Advertisement