अग्रोहा में एक साल में 60 चोरी, कोई रिकवरी नहीं : गर्ग
अग्रोहा में एक साल में 60 से ज्यादा चोरियों की वारदातें हो चुकी है और अग्रोहा धाम में लोहा, तांबे, बिजली की तारे व बैटरी की अनेकों बार चोरियां हो चुकी है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है...
अग्रोहा में एक साल में 60 से ज्यादा चोरियों की वारदातें हो चुकी है और अग्रोहा धाम में लोहा, तांबे, बिजली की तारे व बैटरी की अनेकों बार चोरियां हो चुकी है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है पुलिस अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद भी एक भी चोरी के माल की बरामदी नहीं की गई है। यह बात हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बृहस्पतिवार को अग्रोहा में व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग में के दौरान कही। यह बैठक अग्रोहा के व्यापारी विजेंद्र थोर की दुकान शिव कामेश्वर ट्रेडिंग कंपनी में हुई लगभग 12 लाख रुपये की चोरी को लेकर की गई। मौके पर बजरंग गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को फोन करके चोरी का माल बरमाद करने को कहा। पुलिस प्रशासन ने चोरों को पकड़कर माल की बरामदी नहीं की तो हिसार जिला बंद किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में सरकार की तरफ से कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है। अग्रोहा में सीवरेज नाले बंद पड़े हैं, सड़के टूटी हुई है और स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अग्रोहा में बस अड्डा व रेलवे लाइन की सुविधा तक नहीं है। अग्रोहा धाम की पहचान हरियाणा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है। देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा में आते हैं। सरकार को अग्रोहा को ग्लोबल सिटी बनाने के साथ-साथ अग्रोहा के विकास की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। अग्रोहा एक मिनी सिटी बन चुका है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को उप तहसील बनाना चाहिए ताकि अग्रोहा ब्लॉक में जो अनेकों गांव हैं, उनके ग्रामीणों को अपने काम करवाने के लिए बार-बार हिसार के चक्कर न लगाने पड़े।

