चोर गिरोह के 6 सदस्यों ने घर में लगाई सेंध
रेवाड़ी, 9 जून (हप्र) शहर की टीपी स्कीम कॉलोनी में कच्छा-बनियान गिरोह के 6 सदस्य ग्रिल तोड़कर एक घर में घुस गए और आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।...
Advertisement
रेवाड़ी, 9 जून (हप्र)
शहर की टीपी स्कीम कॉलोनी में कच्छा-बनियान गिरोह के 6 सदस्य ग्रिल तोड़कर एक घर में घुस गए और आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। गोकल गेट चौकी पुलिस को दी शिकायत में शहर की टीपी स्कीम कालॉनी के विजय कुमार ने बताया कि 7 जून को देर शाम को वह और उसकी पत्नी विनय खाना खाकर सो गए थे। जब वे सुबह उठे तो कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चेक करने पर पता चला कि कमरे की ग्रिल कटी हुई थी। घर में लगे सीसीटीवी जब चेक किये गए तो पता चला कि रात 1 बजे घर में कच्छा-बनियान पहने 6 लोग घुसे और नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

