कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 6 को मिली जॉब
स्थानीय सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के 6 विद्यार्थियों को जॉब मिली। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की प्राचार्या डॉ. गीता देवी ने विद्यार्थियों और स्टाफ की कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विगत वर्षों में संस्थान ने हर क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं ।
उन्होंने कहा कि संस्थान ने फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इंजीनियरिंग आदि ब्रांचेज के विद्यार्थियों ने लगभग सौ प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल की है। अन्य विभागों के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट भी 90 से 95 प्रतिशत है, जो कि संस्थान के लिए गौरव का विषय है।
संस्थान के स्टाफ सदस्यों के आपसी कन्ट्रीब्यूशन और वन विभाग के सहयोग से संस्थान परिसर में लगभग 600 नए पौधे लगाकर संस्थान का सौंदर्यीकरण किया गया है। निरंतर प्रयासों के जरिए डॉ. सन्नी पन्नू के नेतृत्व में संस्थान में एनसीसी की सरकारी यूनिट की स्थापना हुई है, जो कि पहले संस्थान अपने खर्च पर चला रहा था। फैशन से संबंधित दो नये विभाग संस्थान में शुरू हुए हैं। जिनसे निकलने वाले विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट दी है।
