ऑपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों की आंखों में संक्रमण
मुरथल के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों की आंखों में गंभीर संक्रमण फैल गया। इनमें से दो पीडि़त गन्नौर शहर के कृष्ण व गांव बिलंदपुर के धनसिंह हैं। दोनों पीडि़त सोमवार को विधायक देवेंद्र कादियान के जनता दरबार में पहुंचे और इस संबंध में शिकायत सौंपी। पीडि़तों का आरोप है कि दिसंबर, 2023 में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के अगले दिन ही आंखों में तेज दर्द और मवाद बनने लगा। जब अस्पताल पहुंचे तो एक दिन भर्ती किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां 9 दिन तक इलाज चला पर तब तक दोनों की एक-एक आंख की रोशनी जा चुकी थी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा तो बदसलूकी की गई। उन्होंने यह शिकायत सीएमओ सोनीपत को दी लेकिन आरोप है कि जांच टीम ने अस्पताल प्रशासन के पक्ष में झूठी रिपोर्ट तैयार कर दी। इस पर विधायक देवेंद्र कादियान ने पीडि़तों को दोबारा निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, अगर किसी की लापरवाही से लोगों की आंखों की रोशनी गई है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता दरबार में आई 130 शिकायतें विधायक के जनता दरबार में बिजली, पानी, सड़कों की मरम्मत, पेंशन और विकास कार्यों से जुड़ी 130 शिकायतें आईं। कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि बाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।