मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोहाना की 8 सड़कों की स्पेशल रिपेयर पर खर्च होंगे 6 करोड़ : अरविंद शर्मा

17 किलोमीटर लंबी सड़कों के कायाकल्प के लिए लगाया टेंडर
अरविंद शर्मा
Advertisement

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना विधानसभा की 8 सड़कों की स्पेशल रिपेयर पर 6 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे और इसके लिए निर्माण एजेंसी को टेंडर अलॉट किए जा चुके हैं। उन्होंने खुशी जताई कि प्रदेश सरकार ने गोहाना-महम रोड पर जिले की सीमा में गांव कथूरा तक सड़क पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए स्पेशल रिपेयर की मंजूरी दी है, इससे आमजन को बडी राहत मिलेगी। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में गोहाना विधानसभा की 8 सड़कों की स्पेशल रिपेयर मंजूर की गई थी। अब इन 8 सड़कों की स्पेशल रिपेयर के लिए 6 करोड़ से अधिक की राशि के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बरसाती मौसम खत्म होते हुए स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि सोनीपत-गोहाना मार्ग से गुहणा वाया तिहाड़ मार्ग के लिए एक करोड़ 49 लाख 32 हजार रूपये, गांव गुहणा से गांव फरमाणा मार्ग के लिए 1 करोड़ 7 लाख 51 हजार रूपये, गोहाना खानपुरकलां रोड पर गांव गामडी व गांव खानपुर कलां में जर्जर टुकडों की स्पेशल रिपेयर पर 67 लाख 8 हजार रूपए खर्च होंगे। इसी प्रकार खरखौदा रोड से गांव बडौता स्टैंड तक के लिए 72 लाख 83 हजार रूपये, तिहाड़खुर्द से खेडी दहिया संपर्क मार्ग के लिए 97 लाख 63 हजार रूपये, भठगांव से गढ़ी हकीकत संपर्क मार्ग के लिए 70 लाख 37 हजार रूपये, गांव जुआं से श्मशान घाट मार्ग के लिए 31 लाख 87 हजार रुपये, मोहाना संपर्क मार्ग के लिए 15 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

 

Advertisement

Advertisement