ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एशियाई एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 6 एथलीट हरियाणा के

हिसार, 19 मई (हप्र) 26वीं एशियाई एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 2025 साउथ कोरिया के गुमी शहर में 27 से 31 मई को प्रस्तावित है। इस चैम्पियनशिप में देश के लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें हरियाणा के 6 खिलाड़ी भी...
Advertisement

हिसार, 19 मई (हप्र)

26वीं एशियाई एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 2025 साउथ कोरिया के गुमी शहर में 27 से 31 मई को प्रस्तावित है। इस चैम्पियनशिप में देश के लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें हरियाणा के 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन एथलीट में पूजा हाई जंप (फतेहाबाद), सीमा डिस्कस थ्रो (भिवानी), अमित खत्री वॉक रेस (रोहतक), कृष्ण कुमार 800 मीटर दौड़ (भिवानी), पूजा 800 मीटर रेस (फतेहाबाद) और मोहित कुमार 4 गुणा 400 मीटर रिले (सोनीपत) इस टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा पानीपत के एथलैटिक्स हरियाणा के राजकुमार मिटान भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर एथलैटिक्स हरियाणा के प्रधान दिलबाग सिंह तथा सचिव प्रदीप मालिक ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

भारतीय टीम 23 तारीख की सुबह को साउथ कोरिया के लिए रवाना हो रही है एथलैटिक्स हरियाणा के सभी पदाधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों तथा मैनेजर को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement