Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कंपनी से 40 करोड़ की साइबर ठगी में नूंह जिले से 6 गिरफ्तार

पुलिस ने 2500 बैंक खाते किये फ्रीज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डिजिटल कंपनी में 40 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने नूंह जिले से छह लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 2500 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किए हैं। सेक्टर-53 थाना प्रभारी रामबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मोबिक्विक कंपनी के कानूनी सलाहकार बालकिशन लाधानिया ने सेक्टर-53 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को खातों की जांच करते समय उन्हें कुछ संदिग्ध लेन-देन मिले। जांच में पता चला कि कुछ मोबिक्विक वॉलेट की गड़बड़ी के कारण ग्राहक उसका फायदा उठाते हुए गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपीआई से कोई ट्रांजेक्शन फेल होती है तो पैसे दूसरे के खाते में ट्रांसफर नहीं होते। यहां तकनीकी खराबी की वजह से फेल हुई ट्रांजेक्शन के रुपये भी लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहे थे। कुछ लोगों द्वारा अपने वॉलेट में मौजूद राशि से भी अधिक रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। इस तरह से कंपनी के साथ 40 करोड़ 22 लाख 32 हजार 210 रुपयेे की धोखाधड़ी कर ली गई। शिकायत में यह भी कहा गया कि कंपनी के साथ सीधे तौर पर यह फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेहान निवासी गांव रेवासन थाना रोजका मेव (नूंह), मोहमद सकील पुत्र हाजी याकूब निवासी उटावड़ हटेडा मोहल्ला (पलवल), वकार यूनुस निवासी गांव कामेडा तहसील फिरोजपुर झिरका (नूंह), वसीम अकरम निवासी गांव मरोड़ा, थाना नगीना (नूंह), मोहम्मद आमिर निवासी गांव कामेड़ा, थाना फिरोजपुर झिरका (नूंह) व मोहम्मद अंसार निवासी गांव कामेड़ा, थाना फिरोजपुर झिरका (नूंह) के रूप में हुई है। सेक्टर-53 थाना प्रभारी रामबीर सिंह के मुताबिक पुलिस एक-एक ट्रांजेक्शन पर गहनता से जांच कर रही है। कंपनी के दस्तावेज व बैंक की पूरी जानकारी मांगी गई है। जांच पूरी होने के बाद भी पूरा मामला उजागर होगा।

Advertisement
Advertisement
×