रोहतक की 59 जर्जर सड़के अलगे महीने होंगी चकाचक
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 23 जून
रोहतक जिले में लंबे समय से उपेक्षित और जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रोहतक जिले की 59 सड़कों के सुधारीकरण को मंजूरी मिल गई है। इन पर लगभग 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य का जिम्मा पीडब्ल्यूडी भवन एवं सड़क (बीएंडआर) विभाग को सौंपा गया है, जिसने सभी सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और जुलाई माह से चरणबद्ध ढंग से कार्य शुरू करने की तैयारी में है।
सुधार की इस योजना में सबसे अधिक महम क्षेत्र की कुल 29 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनमें लाखनमाजरा-महम-भिवानी स्टेट हाईवे सबसे प्रमुख है, जिसकी लंबाई 37.5 किलोमीटर है और जिस पर अकेले करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फरमाणा-गूगाहेड़ी, मोखरा-जीतवाला, समरगोपालपुर, डोभ रेलवे स्टेशन, मदिना-मोखरा, बलंभा-बसाना, अजायब-भराण और भैणी-भैणी मातो जैसी ग्रामीण सड़कों पर भी कार्य किया जाएगा, जिनकी अनुमानित लागत 35 करोड़ रुपये है।
वहीं, गढ़ी, सांपला और किलोई क्षेत्र की 13 सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इनमें जसिया-रिठाल, खेड़ी सांपला-दतौड़, इस्माइला-बालाजी मंदिर, किलोई-पोलंगी, काहनी-मोई और लाढ़ौत-शिव मंदिर किलोई जैसी सड़कों का सुधारीकरण प्रस्तावित है। इन सड़कों पर लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
कलानौर क्षेत्र में भी 15 सड़कों को सुधारा जाएगा, जिनमें एलीवेटेड रोड से जनसेवा संस्थान तक का 2.6 किलोमीटर स्टेट हाईवे, कलानौर-कटेसरा, कलानौर-निगाना-सांगाहेड़ा, कबूलपुर-मटाना, मटाना-मसूदपुर, लाहली रेलवे स्टेशन, पिलाना-सिवाना सहित अन्य प्रमुख सड़कें शामिल हैं। इन पर करीब 25 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।
रोहतक विधानसभा क्षेत्र में केवल दो सड़कों का सुधारीकरण होना है। इनमें रोहतक-भालौठ-खरखौदा-नई दिल्ली रोड की 11 किलोमीटर लंबी सड़क और वीटा मिल्क प्लांट से हनुमान मंदिर बाइपास तक की 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है, जिन पर मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि इन सभी 59 सड़कों की कुल लंबाई लगभग 150 किलोमीटर है और कार्य जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा ताकि बरसात के बाद लोगों को बेहतर, सुगम और सुरक्षित सड़क सुविधा मिल सके।