अभियान के तहत डाटा गांव में 550 पौधों का रोपण
‘म्हारी हरी भरी हांसी’ अभियान के तहत डाटा गांव में शहीद भगत सिंह युवा संगठन के सहयोग से मेगा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनू सिहाग और एसडीएम राजेश खोथ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 550 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में प्रो विजेंदर सिहाग, ओपी सिहाग, हिसार स्थित घोड़ा फार्म के उपनिदेशक डॉ. अजमेर लाठर, समाजसेवी शशिकांत मौजूद रहे। सभी ने मिलकर हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाया। राजेश खोथ ने बताया कि अभियान के तहत 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है और अब तक 7,500 पौधे रोपे जा चुके हैं। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक विश्वास जताया कि निर्धारित लक्ष्य न केवल पूरा होगा बल्कि उससे कहीं अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे, जिससे यह लक्ष्य काफी बौना साबित होगा। एसडीएम ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे का विस्तृत रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए एसडीएम कार्यालय और वन विभाग कार्यालय में विशेष रजिस्टर लगाए गए है, जिसमें पौधों की संख्या, स्थान और देखरेख की जिम्मेदारी का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।