मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 51 लाख, 4 के खिलाफ केस दर्ज

जमीन बेचने जा सौदा कर खरीदार से 51 लाख रुपये की राशि हड़प लेने के आरोप में सफ़ीदों पुलिस ने जिला पानीपत के सिताना गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला सहित चार पर आपराधिक नामला दर्ज किया...
Advertisement

जमीन बेचने जा सौदा कर खरीदार से 51 लाख रुपये की राशि हड़प लेने के आरोप में सफ़ीदों पुलिस ने जिला पानीपत के सिताना गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला सहित चार पर आपराधिक नामला दर्ज किया है। इसमें सोनू, श्रीभगवान, किस्मत व विकास कुमार को बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340, 351(2) व 62 के तहत दर्ज मामले में नामजद किया गया है।

जिला पानीपत के गांव सिताना के जयकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके साले अजमेर निवासी गांव रजाना खुर्द ने पिल्लूखेड़ा में हार्डवेयर की दुकान कर रखी है। उसने कहा है कि सफ़ीदों के प्रॉपर्टी डीलर किस्मत का उसके साले के पास आना-जाना था। जून, 2025 में किस्मत ने कहा कि उसके पास एक पार्टी है जो अपनी जमीन बेचना चाहती है और यह कम रेट में जमीन मिल सकती है। उस मौके पर सफीदों निवासी विकास भी उसके साथ था। उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही। जमीन सफ़ीदों के मुवाना गांव में बताई। उसके बाद किस्मत और विकास व मुंडलाना गांव के श्रीभगवान तथा उसकी पत्नी सोनू को साथ लेकर आए तथा 34 कनाल जमीन का सौदा 69 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से कर दिया। उसने 50 लाख रुपए बयाना के तौर पर आरोपियों को दिए और 30 अक्तूबर, 2025 रजिस्ट्री की आखिरी तारीख तय की गई। जब वह रजिस्ट्री करवाने के लिए सफीदों तहसील कार्यालय में पहुंचा तो वहां पर जमीन मालिक और प्रॉपर्टी डीलर नहीं पहुंचे जबकि प्रॉपर्टी डीलर भी एक लाख रुपए कमीशन पहले ले चुके थे।

Advertisement

बाद में उसे पता चला कि जमाबंदी के अनुसार जमीन के मालिक श्रीभगवान और उनकी पत्नी सोनू नहीं है। इसके बाद उसने इन चारों से बात की और अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसों को भूल जाने की बात कही और जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement
Show comments