जेडटीओ, 4 इंस्पेक्टर और दस क्लर्कों के वेतन से कटेंगे 5-5 हजार
फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हप्र)
प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े कार्य में लापरवाही बरतने और लोगों को कार्यालय के चक्कर कटवाने पर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर नगर निगम के जेडटीओ, 4 इंस्पेक्टर और 10 क्लर्क पर विभागीय कार्रवाई की गई और सभी के वेतन से पांच-पांच हजार रुपये काटने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी दी है कि हाल ही में समीक्षा के दौरान पाया गया है कि प्रॉपर्टी आईडी का कार्य करने वाले निगम के कुछ कर्मचारी सरकारी दिशा निर्देशों अनुसार कार्य न करते हुए लापरवाही कर रहे हैं और अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है इसलिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्यों के लिए निगम कार्यालय के चक्कर कटवाना और उन्हें परेशान करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में भी सभी अधिकारी और कर्मचारी नगर निगम से संबंधित अथवा प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्य को बेहतर ढंग से करें अन्यथा अन्य विभागीय कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में वेतन से इतनी राशि को काटने के लिए वित्तीय नियंत्रक नगर निगम को पत्र जारी किया है।