मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर में 500 रेन हार्वेस्टिंग प्लांट लगे : प्रेम गर्ग

मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र) आप नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ में बारिश जल निकासी प्रणाली बहुत पुरानी है और यह मूसलाधार बारिश को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं है। बारिश के पानी की लाइनों के हर जंक्शन पर नगर निगम...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र)

आप नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ में बारिश जल निकासी प्रणाली बहुत पुरानी है और यह मूसलाधार बारिश को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं है। बारिश के पानी की लाइनों के हर जंक्शन पर नगर निगम को बजरी और रेत से भरी रेन हार्वेस्टिंग संयंत्रों को लगाना चाहिए ताकि बारिश के पानी का पर्याप्त हिस्सा भूमिगत पानी को भरने के लिए नीचे चला जाए और शहर में बाढ़ न आए। पूरे शहर के लिए 500 ऐसी रेन हार्वेस्टिंग प्रणाली लगायी जानी चाहिए। सिस्टम की लागत लगभग एक लाख रुपये प्रति सिस्टम होगी, जोकि बारिश से होने वाले नुकसान की लागत से बहुत कम होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
प्रेमप्लांटहार्वेस्टिंग
Show comments