स्कूल गये 5 साल के भतीजे का अपहरण, चाचा गिरफ्तार
एक व्यक्ति ने स्कूल गये 5 साल के भतीजे का अपहरण कर लिया और उसके पिता को फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चाचा को गिरफ्तार कर भतीजे को बरामद कर लिया। बताया गया है कि आरोपी अपनी 13 साल की भतीजी पर बुरी नजर रखता था और उसे हासिल करना चाहता था, इसलिए उसने यह प्रपंच रचा। राजस्थान निवासी एक व्यक्ति अपनी सौतेली भतीजी पर बुरी नजर रखता था और उसे अपने पास रखने के लिए प्लान बना रहा था। जब उसे लगा कि प्लान कामयाब नहीं हो रहा है तो उसने स्कूल गए पांच वर्षीय भतीजे का ही अपहरण कर डाला। बाद में आरोपी ने बच्चे की बात उसके पिता से कराई और कहा कि यदि बच्चे को जिंदा पाना चाहते हो तो 13 वर्षीय भतीजी उसे सौंप दे। यदि भतीजी को उसे नहीं सौंपा गया तो वह बच्चे की हत्या कर देगा। शिकायत मिलते ही बावल थाना पुलिस ने थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में बाद आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से बच्चे को बरामद कर लिया। बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एक साल पहले भी आरोपी अपनी भतीजी को लेकर फरार हो गया था।
