धोखाधड़ी में 5 हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी, मारपीट, शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी को बुधवार को 5 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। महिला ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि वह एक कार्यालय में रिसेप्शनिस्ट है। अप्रैल 2024 में कार्यालय के पूर्व कर्मचारी देवेंद्र दहिया ने बताया था कि वह गोहाना सैनीपुरा निवासी मुकेश को जानता है जो जादू-टोना कर पैसे दोगुना करता है। देवेंद्र उन्हें मुकेश के पास लेकर गया, जहां मुकेश ने कागज से 500 के नोट बनाकर दिखाए। इस झांसे में आकरअपने बॉस गोपाल और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर 10 लाख रुपये मुकेश को दे दिए। मुकेश ने एक थैला देकर एक माह बाद खोलने को कहा जिसमें 20 लाख रुपये होने का दावा किया गया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि एक माह बाद जब थैला खोला गया तो उसमें 10 और 20 के सामान्य नोट मिले। इसके बाद 7 जनवरी को देवेंद्र ने शिकायतकर्ता और उनके बॉस को गोहाना-पानीपत रोड पर एक मकान पर बुलाया। वहां देवेंद्र की पत्नी और पवन मौजूद थे। षड्यंत्र के तहत उन्हें एक कमरे में बैठाया गया और फिर उनके साथ डंडों से मारपीट की गई और अश्लील फोटो खींचकर शोषण और ब्लैकमेलिंग की गई। इस दौरान उनसे एक करोड़ की मांग को लेकर धमकाया गया, उनके गहने लूट लिये गये और झूठे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। क्राइम यूनिट गोहाना ने आरोपी पवन उर्फ पोना को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।