मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब ठेकेदार के हत्यारों की तलाश में 5 टीमें गठित

जसमेर मलिक/हप्र जींद, 21 जून खरकरामजी गांव में में शराब ठेकेदार बिंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया है। इस खूनी वारदात को गैंगवार से जोड़कर...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 21 जून

Advertisement

खरकरामजी गांव में में शराब ठेकेदार बिंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया है। इस खूनी वारदात को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को मौका-ए- वारदात से कारतूस के 12 से 13 खाली खोल मिले हैं, जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र को 5 से से 6 गोलियां लगी थी। शनिवार को 18 घंटे बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। सदर थाना पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम लगभग 7 बजे खरकरामजी गांव निवासी शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह शराब ठेके पर बैठा हुआ था।

घात लगाकर बैठे थे हमलावर

ग्रामीणों के अनुसार कार सवार बदमाश पहले से ही घात लगाए हुए थे। जैसे ही वीरेंद्र ठेके की तरफ आया, तो उस पर 30 से 35 राउंड फायरिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया। इस खूनी वारदात से गांव में शनिव्रको भी दहशत का माहौल रहा। वारदात को लेकर शनिवार को मृतक बिंद्र के शव का जींद के सिविल अस्पताल में शनिवार को पोस्ट मार्टम किए जाने के समय भी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। गांव के जिन लोगों ने अपनी आंखों के सामने मौत का यह दिल दहला देने वाला तांडव देखा, वह भी अपना मुंह पुलिस या किसी और के सामने खोलने को तैयार नहीं हो रहे।

गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही पुलिस : खरकरामजी गांव में हुए इस हत्याकांड में एक गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जिस तरह शुक्रवार को शराब ठेकेदार को बदमाशों ने निशाना बनाया, और उसकी हत्या कर दी, उससे साफ है कि बिंद्र की हत्या गैंगवार का नतीजा है। करीब चार साल पहले भी गांव के शराब ठेके पर ही एक युवक की हत्या की गई थी। पुलिस वीरेंद्र की हत्या को उसी वारदात से जोड़ कर देख रही है। डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी जितेंद्र ने कहा कि शराब ठेकेदार बिंद्र की हत्या पुरानी और अपादी दुश्मनी का नतीजा लग रही है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

गांव में निराकार मंदिर

जींद के खरकरामजी गांव का नाम भगवान राम के नाम पर है। इस गांव में निराकार मंदिर है, जिसमें ज्योत भी ठंडी लगती है। निराकार मंदिर में ज्योत भी नहीं जलाई जाती, मगर इसी गांव में दनादन गोलियां चलती हैं। बदले और दुश्मनी की आग इस गांव में ठंडी नहीं हो रही। गांव में आपसी रंजिश में कई लोगों की जान जा चुकी है। इस गांव की शांति को कई साल पहले किसी की ऐसी बुरी नजर लगी थी कि गांव में अब तक शांति दोबारा स्थापित नहीं हो पाई है। गांव की मिट्टी कई बार खून से बाल हो चुकी है। सदर थाना पुलिस के लिए इस गांव में शांति स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। पिछले कई साल से गांव में आपसी रंजिश में लगातार हत्याएं हो रही हैं। जब भी गांव में तीन साल किसी का मर्डर नहीं होता, तब लगता है कि गांव में शांति लौट रही है, लेकिन वह किसी के मर्डर से भंग हो जाती है।

Advertisement