Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में छत गिरने से 5 लोग दबे, तिगांव में बिजली गिरने से 3 भैंसों की मौत

औद्योगिक नगरी में आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 25 मई (हप्र/निस)रविवार अल सुबह करीब 3 बजे तूफान के चलते औद्योगिक नगरी अस्त-व्यस्त हो गई। तेज आंधी और बारिश व आसमानी बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। एक मकान की छत गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग दबकर गंभीर घायल हो गए। वहीं तिगांव में आसमानी गिरने से तीन भैंस भी मरी है।

अल सुबह आई तेज आंधी के चलते सेक्टर.23 स्थित संजय कॉलोनी की गली नंबर.8 में रहने वाली इंदु देवी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है। पिछले कई सालों से वह यहां पर किराए के मकान में रह रहे हैं। रात के समय अचानक तेज बारिश और तूफान के चलते छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया।

Advertisement

बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज के ऊपर लगे टिनशेड तेज आंधी की चपेट में आकर उड़ गए, वहीं रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है, वह भी आंधी की चपेट में आ गई। शहर के कई अन्य हिस्सों से भी पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और छोटी.बड़ी क्षति की खबरें सामने आई है।

Advertisement
×