पिता की हत्या के लिए दी थी 5 लाख की सुपारी, बेटा समेत 2 गिरफ्तार
रेवाड़ी, 13 जून (हप्र)
गांव ठोठवाल निवासी बुजुर्ग की गांव के पास खेत में हत्या का मामला रामपुरा थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने उसके पुत्र समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमीन की रकम नहीं मिलने की रंजिश के चलते बेटे ने अपने दोस्त को पिता की हत्या की सुपारी दी थी। सुपारी 5 लाख में तय हुई थी। डीएसपी सिटी जोगेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि 10 जून की रात को गांव ठोठवाल के 62 वर्षीय बीर सिंह का शव पास के खेतों में पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। मृतक के बेटे रवि ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। खेतों में आवारा पशु प्राय: हमला करते रहते हैं। उनके पिता को भी किसी पशु ने अपना शिकार बनाया होगा। जिससे उनकी मौत हो गई। डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों ने मृतक की गर्दन पर चाकू से कई वार का उल्लेख किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुशीला के बयान पर रामपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मृतक के बेटे रवि व गांव पुंसिका के कृष्ण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बेटे रवि ने खुलासा किया कि चार साल पहले उसके पिता ने 5 एकड़ जमीन एक प्राइवेट कंपनी को लाखों रुपयों में बेची थी। इस जमीन पर अभी भी परिवार का ही कब्जा है। बेची जमीन के रुपये को लेकर पिता के साथ उसकी अनबन एवं विवाद चला आ रहा था। पुलिस के अनुसार, इसके बाद पुत्र ने पिता की हत्या का प्लान बनाया और पुंसिका के रहने वाले अपने मित्र कृष्ण को 5 लाख रुपये की सुपारी दी। डीएसपी ने कहा कि प्लान के अनुसार 10 जून की सुबह कृष्ण बिजली की लाइन ठीक करने के बहाने से बीर सिंह के ट्यूबवैल पर चला गया और उसने वहां पर बीर सिंह को भी बुला लिया। कृष्ण बिजली लाइन ठीक करने के लिए प्राय: ट्यूबवैल पर आता था। ऐसे में बीर सिंह को उसके इरादों पर कोई शक नहीं हुआ। खेतों में घूमते हुए कृष्ण ने बीर सिंह की गर्दन में चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी ने कहा कि रवि आपराधिक प्रवृति का है और थाना कसौला व जिला नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका में उसके खिलाफ केस दर्ज है। उन्होंने कहा कि कृष्ण के खिलाफ भी थाना रामपुरा में एक मारपीट का मामला दर्ज है।