ऑनलाइन टास्क के नाम पर 5 लाख ठगे, 2 गिरफ्तार
ऑनलाइन टास्क के नाम पर लगभग 5 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला ब्यावर के रानीसर दरवाजा कुशालपुरा निवासी मनीष...
ऑनलाइन टास्क के नाम पर लगभग 5 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला ब्यावर के रानीसर दरवाजा कुशालपुरा निवासी मनीष कुमावत व जिला ब्यावर के गणेश चौक आगेवा निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। 24 मई को मूल रूप से भिवानी निवासी मनीष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह रेवाड़ी के एक बैंक में काम करता है तथा मोहल्ला आनंद नगर रेवाड़ी में किराए के मकान में रहता है। उसे 19 मई को एक व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया था। ग्रुप से जोड़ने वाले व्यक्ति ने इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से भी जोड़ दिया।
उसे गूगल मैप पर जाकर रेटिंग करने का टास्क दिया गया। उसके बाद मिंट नाम की एक वेबसाइट पर उससे लॉगइन कराया गया। उससे यूपीआई के जरिए 2 हजार रुपये की पेमेंट कराई गई, जिसके बदले मिंट पोर्टल पर उसके 2800 रुपये अपडेट किए गए। उसने यह राशि निकाल ली। इसके बाद उसे विजय कुमार के नाम से एक बैंक खाते में 30 हजार रुपये डलवाए। उसे मोटा पैसा कमाने का लालच देकर कई ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 4 लाख 89 हजार 250 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। जब उसने पैसा निकालने का प्रयास किया, तो उससे और पैसा जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी मनीष कुमावत व देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष कुमावत के खाते में एक लाख रुपये गए थे, जबकि आरोपी देवेंद्र ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।