मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन का सौदा करने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी

फरीदाबाद, 27 मई (हप्र) जमीन का सौदा करने के नाम पर सेक्टर-7 निवासी व्यक्ति से 5 करोड़ की ठगी के आरोप में सेक्टर-8 थाना पुलिस ने बिल्डर कंपनी और उसके 3 डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आयुक्त...
Advertisement

फरीदाबाद, 27 मई (हप्र)

जमीन का सौदा करने के नाम पर सेक्टर-7 निवासी व्यक्ति से 5 करोड़ की ठगी के आरोप में सेक्टर-8 थाना पुलिस ने बिल्डर कंपनी और उसके 3 डायरेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी रियल एस्टेट का कारोबार करती है।

कंपनी का निदेशक वर्ष 2021 में अपने एक परिचित के साथ उसके घर आया और ऐतमादपुर गांव स्थित जमीन को बेचने की बात कही। इस पर उसने उसके साथ 34 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा कर लिया। इसके बाद उसने कंपनी के निदेशक को अलग-अलग तिथियों में आरटीजीएस के माध्यम से करीब पांच करोड़ रुपये नकद भुगतान कर दिया।

भुगतान के बाद बिल्डर कंपनी को उसके नाम से सेल एग्रीमेंट करना था, लेकिन कंपनी की ओर से कोई व्यक्ति पेश नहीं हुआ।

इसके बाद उसकी आरोपियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें उसने दस्तावेज में कुछ कमी बताकर रजिस्ट्री कराने में असमर्थता जताई। इसके चलते उसे रजिस्ट्री कराने में एक साल और लग गया।

आरोप है कि कंपनी की ओर से अब तक न तो रजिस्ट्री हुई और न ही उसे पैसे दिए गए। जनवरी 2024 में जब वह अपने दोस्तों के साथ जमीन की पैमाइश कराने गया तो वहां उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई।

उसने बताया कि यह जमीन उसकी है और उसने उन्हें कुछ कोर्ट के आदेश भी दिखाए। यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

आरोपियों ने अभी तक उसे इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है और न ही उन्हें भुगतान किया जा रहा है। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है।

पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर-8 थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

सेक्टर आठ थाना पुलिस ने बिल्डर कंपनी, कंपनी के डायरेक्टर विशाल अग्रवाल, मानसी अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

Advertisement
Show comments