मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार सवार 3 युवकों से 5 देसी पिस्तौल, कारतूस बरामद

रोहट से बड़वासनी की तरफ नहर के पास मारा छापा
Advertisement

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने तीन युवकों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा हैं। पकड़े गए युवकों से 5 अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी मध्य-प्रदेश से ये हथियार खरीदकर लाए थे। पकड़े गये युवक मपरविंदर जिला करनाल के गगसीना गांव, वरदान पानीपत के नांगल खेड़ी और हिमांशु पानीपत की बिशन सरूप कॉलोनी का रहने वाला है। गिरोह के सरगना परविंदर को पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि बाकी दोनों को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि तीन युवक रोहट से बड़वासनी की तरफ नहर के साथ लगते रोड पर हथियारों सहित कार में बैठे हैं। टीम मौके पर पहुंची और कार में बैठे युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान परविंदर, वरदान और हिमांशु के रूप में दी। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो परविंदर के पास से 2 देसी पिस्तौल और दो कारतूस, वरदान के पास दो देसी पिस्तौल और दो कारतूस व हिमांशु के पास से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस ने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई  शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments